शाह की टिप्पणी पर यूपी विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित 

शाह की टिप्पणी पर यूपी विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे ही दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी पर विपक्ष के हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए शाह के बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। 

व्यवस्था बहाल करने के शुरुआती प्रयासों के बावजूद अध्यक्ष सतीश महाना आक्रोशित सदस्यों को शांत होने के लिए राजी नहीं कर सके। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। 

हंगामे के बीच अनुपूरक बजट बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया गया। स्पीकर महाना ने विपक्षी सदस्यों से बार-बार अपनी बात रखने के लिए कहा, लेकिन कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। व्यवस्था बहाल करने के कई असफल प्रयासों के बाद, उन्होंने विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया, जिससे सोमवार को शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अचानक समाप्त हो गया। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में लगे ''अजय राय वापस जाओ'' के नारे, पिता ने कहा- यह मेरे कर्मों का फल है

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़छाड़, FIR
Kanpur: शताब्दी नगर में बहुमंजिला इमारतों के सीवर चोक, नालियों में भरा गंदा पानी, ट्रांसफार्मरों में जमे पेड़, रात में लोगों को निकलने में लगता है डर
भारतीय एथलेटिक्स 2024 : नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, लेकिन डोपिंग का साया भी मंडराता रहा 
Naga Sadhu: चिता का भस्म ही नहीं लगाते नागा साधु, इस खास विधि से बना भभूत का लेप होता है पहली पसंद
Lucknow News : बाराबंकी के बुजुर्ग ने विधानभवन के पास आत्मदाह की कोशिश
बदायूं में कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा