Bareilly: मंदिर में 40 साल से रह रहा था वाजिद, लोग बोले- पवित्र जगह पर खाता मांस और पीता शराब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। किला के कटघर में गंगा महारानी के मंदिर में चौकीदार अवैध रूप से रह रहा था। नायब तहसीलदार और सहकारिता विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

कटघर में लक्ष्मण सिंह के वंशज राकेश सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों ने गंगा महारानी मंदिर में पुजारी को पूजा पाठ के लिए रखा था। उसके बाद पुजारी ने दो कमरे सहकारिता विभाग को किराए पर दे दिए थे। उसमें सहकारी समिति का गोदाम चल रहा था। गोदाम में चौकीदार मोहम्मद वासिद 40 साल पहले आया और पूरी तरह मंदिर पर कब्जा कर लिया। अब उसमें उसका परिवार रह रहा है। राकेश सिंह ने बताया कि उन लोगों को 40 साल से यहां घुसने नहीं दिया गया है। मंदिर में रखी गंगा महारानी की चांदी की चरण पादुका, दूधिया शिवलिंग और शिव परिवार का मंदिर हटा दिया गया है।

मंदिर के बाहर दो कुएं थे उनको पाट दिया गया है। राकेश सिंह ने अपने लिखित बयान में कहा है कि मंदिर की जगह खाली कराकर पूजा पाठ का अधिकार दिया जाए। वाजिद के यहां रहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह मांस-मदिरा का सेवन करता है, यह मंदिर की पवित्र जगह है। गंगा महारानी की मूर्ति चांदी की चरण पादुका, दूधिया शिवलिंग थी, जो अब कुछ नहीं है।  

सहकारिता विभाग के एडीजीसी अर्जुन कुमार ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह समिति का बोर्ड नहीं हटवा सकते हैं। वाजिद का कोई रिकॉर्ड विभाग में नहीं है। 

सचिव विकास कुमार ने बताया कि जब से उन्हें समिति का चार्ज मिला है, उन्होंने चौकीदार को अमान्य करार कर दिया है। चौकीदार से पूर्व में भी कई बार कोई भी निर्माण नहीं करने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज कर दिया है। चौकीदार को एक सप्ताह में यहां से हटाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्मों पर होगी कार्रवाई, BDA और नगर निगम ने बनानी शुरू की सूची

संबंधित समाचार