Balrampur News : मृत महिला को जीवित दिखाकर जमीन का बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार
दूसरी महिला को खड़ा कर करा दिया था फर्जी बैनामा
बलरामपुर, अमृत विचार। थाना रेहरा बाजार के बूधीपुर नौडिहवा गांव में मृत महिला श्यामकला को जीवित दिखाकर उनकी जमीन को कूटरचित ढंग से बैनामा कराने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपितों की पहचान बूधीपुर मैटहवा गांव निवासी महला पत्नी प्रहलाद उर्फ फेरई, बसंत कुमार व विशुनपुर नयानगर निवासी रक्षाराम के तौर पर हुई है। मृतक महिला के पोते वेद प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की, तो धोखाधड़ी से बैनामा कराये जाने की पुष्टि हुई। आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वादी वेद प्रकाश पुत्र रामभरोसे ने थाना रेहराबाजार में तहरीर दी कि उनकी दादी श्यामकला पत्नी बुधई की परिवार रजिस्टर के अनुसार 13 जुलाई 1998 को मृत्यु हो चुकी है। उन्हें जीवित दिखाते हुए उनकी जगह महला पत्नी प्रहलाद उर्फ फेरई निवासी ग्राम बूधीपुर मैटहवा को खड़ा कर बसंत कुमार ने 22 नवंबर 2022 को बूधीपुर में स्थित उनकी जमीन को कूटरचित ढंग से बैनामा कराया। उप निबंधक कार्यालय उतरौला के कर्मचारियों से साठगांठ कर नयानगर बूधीपुर निवासी छेदीलाल व विशुनपुर नयानगर निवासी रक्षाराम को गवाह बनाया। वादी की तहरीर पर 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया।
अभिलेखों के परीक्षण से यह तथ्य प्रकाश में आया कि श्यामकला की मृत्यु वर्ष 1998 में हो गई थी। उनके कोई वारिस नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए गांव के ही बसंत कुमार ने षड़यंत्र रचते हुए उसी ग्राम की महला को मृतक महिला के स्थान पर खड़ा कर अपने साथी रक्षाराम व छेदीलाल की गवाही से जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। प्रकरण के एक गवाह छेदीलाल की मृत्यु हो गई है। साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि बसंत कुमार ने कुछ जमीन इसी गांव के अयोध्या प्रसाद को बेच दिया है। फर्जीवाड़े का राजफाश करते हुए महिला समेत तीनों जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नया घर बनवाने का महला को दिया गया था लालच
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपित बसंत कुमार ने बताया कि उसने महला पत्नी प्रहलाद को नया घर बनवाने का लालच देकर मृतका श्यामकला के स्थान पर खड़ा किया था। साथ ही रक्षाराम को पेंशन दिलवाने का आश्वासन देकर साक्षी के रूप में बुलाया था।
यह भी पढ़ें-Prayagraj News : क्रिकेट मैच टूर्नामेंट में बढ़ा विवाद, फायरिंग में दो घायल