अमरोहा: निजी बैंक कर्मी से बदमाशों ने लूटे एक लाख रुपये

लूट की सूचना पर पुलिस ने की कांबिंग, मामले को संदिग्ध बताया

अमरोहा: निजी बैंक कर्मी से बदमाशों ने लूटे एक लाख रुपये

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में पूठ मार्ग पर निजी बैंक के कलेक्शन ऑफिसर को बाइक सवार बदमाशों ने गनप्वांइट पर लेकर लूट लिया। इसके बाद बदमाश पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।  

 गजरौला निवासी राहुल कुमार हसनपुर नगर में अमरोहा अड्डे पर स्थित बंधन बैंक में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात है। बुधवार को वह कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर से रुपयों का कलेक्शन कर हसनपुर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही कलेक्शन ऑफिसर की बाइक हसनपुर-करनखाल मार्ग पर स्थित बंद पड़ी पनीर फैक्ट्री के सामने पहुंची तो अचानक दो बाइकों पर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने कलेक्शन ऑफिसर की बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया और उसे गनप्वांइट पर लेकर बैग, टैबलेट और कैश लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बंधन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद ने बताया कि बदमाश कलेक्शन ऑफिसर को गनप्वांइट पर लेकर एक लाख रुपये कैश, बैग, टैबलेट लूट कर फरार हो गए। घटना की पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामला संदिग्ध है। जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।