Barabanki News : 45 मीटर चौड़ी बनेगी बाराबंकी टू रूपहैडिहा फोर लेन
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी से रूपहैडिहा की रोड फोनलेन होगी। हाईवे को फोर लाइन बनाने के लिए एनएचआई एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया। बता दें कि ट्रैफिक व महादेवा काॅरिडोर के निर्माण के साथ ही इस हाईवे पर दबाव काफी बढ़ गया है। आए दिन डायवर्जन किया जाता है। इससे सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने फोरलेन हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बुधवार को एनएचआई विभाग के भूमि अधिग्रहण अधिकारी सतीश दीक्षित ने टीम के साथ रानी बाजार चौराहे पर पहुंचकर जैसे ही हाईवे के चौड़ीकरण के लिये चिन्हांकन का कार्य शुरू किया। जिसको देखते हुए हाईवे के किनारे बने मकानों, दुकानों व प्लाटों के स्वामियों सहित लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। टीम के द्वारा सड़क के चौड़ीकरण के लिये हाईवे के दोनों और कुल 45 मीटर की नाप की गयी। जिसकी जद में आने वाले दुकानदारों, भूस्वामियों में हड़कम्प मच गया। साथ ही लोग रोजी रोजगार को लेकर चिंतित दिखे।
जिले की सीमा में करीब 32 किमी. फोरलेन आएगा। अलाइनमेंट एरिया से बिजली पोल और पेड़ों को भी हटाया जाएगा। भूमि अधिग्रहण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि फोर लेन हाईवे की कुल चौड़ाई 45 मीटर होगी। जिसके लिए चिन्हांकन किया जा रहा है। इसके बाद जद में आने वाले भू भवन स्वामियों के नाम की फीडिंग कर उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी। इस दौरान हल्का लेखपाल विनीत कुमार रावत, अवनीश कुमार, रोशन सिंह टीम में शामिल रहे।
कई जिलों को फायदा
हाईवे के फोरलेन होने से बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर जिलों के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। रोजाना इस हाईवे पर करीब 25 हजार वाहन गुजरते हैं। इतना ही नहीं भारी दबाव के कारण आए दिन संजय सेतु क्षतिग्रस्त हो जाता है। जिसको देखते हुए हाईवे को जोड़ने वाले संजय सेतु व रेलवे पुल के बीच में करीब 1.3 किलोमीटर लंबा नया पुल भी बनेगा। नया पुल बनने से इस पुल पर भार कम होगा। दोनों पुलों पर यातायात वन वे हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक शहर के चैपुला से फ्लाईओवर बनाकर अयोध्या हाइवे को बहराइच के पुराने टूलेन में उसे जोड़ा जाएगा। यह स्थान नवीन मंडी व रेलवे क्रासिंग के आसपास होगा। इस फ्लाईओवर से चैपुला से रामनगर तिराहा तक ट्रैफिक लोड कम होगा।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का नाले में मिला शव, हत्या का आरोप