कासगंज: किसान नेता पर जिला अस्पताल में हंगामा और अभद्रता करने का आरोप

चिकित्सकों से अभद्रता के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में पनपा आक्रोश

कासगंज: किसान नेता पर जिला अस्पताल में हंगामा और अभद्रता करने का आरोप

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार की दोपहर दो बजे के बाद क्रिटिकल प्रसूता को ऑपेरशन कराने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन हलधर के नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला चिकित्सकों से अभद्रता की। बिना ब्लड रिपोर्ट जांच के ऑपेरशन कराने के लिए धमकाया। इस घटना के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में खासा आक्रोश पनप गया। प्रसूता के परिजन रेफर मरीज का तत्काल सीजिरियन कराना चाहते थे। इसको लेकर प्रसूता के पति ने किसान नेता के साथ महिला वार्ड में पहुंच कर जमकर हंगामा काटा।
 
शहर के मामों स्थित जिलाअस्पताल में ही संचालित हो रहे महिला विभाग में बुधवार की दोपहर 2:30 मिनट पर सहावर थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर निवासी फैजान अपनी पत्नी राहीन बेगम को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने पहुंचा। बिना जांच पड़ताल के फैजान अपनी पत्नी को ओटी में शिफ्ट करने लगा। उस समय ओटी में डॉ. अंजू यादव और डॉ. पल्लवी दूसरे मरीज का ऑपरेशन कर रही थी। जब वह निकल कर आई और मरीज को देखने लगी। मरीज का दूसरा ऑपरेशन था, अल्ट्रासाउंड और ब्लड की जांच रिपोर्ट दिखाने को कहा, लेकिन फैजान के पास न तो जांच रिपोर्ट थी और न ही अल्ट्रासाउंड था। जांच रिपोर्ट कराने को बोला तो वह भड़क गए। उन्होंने अपने साथी अनिल राजपूत सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को महिला वार्ड में बुला लिया। पहले तत्काल ऑपेरशन करने का दबाब बनाया, लेकिन प्रसूता की हालत खराब थी। महिला चिकित्सकों ने प्रसूता को अलीगढ़ रेफर करने के लिए बोला, तभी वह भड़क गए। किसान यूनियन हलधर का नेता बताकर बदत्तमीजी करने लगे। इस बात को लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मी एकत्रित हो गए। महिला चिकित्सकों से अभद्रता को लेकर उनमें भी आक्रोश पनप गया। किसान नेता महिला चिकित्सकों को स्थानांतरण और देख लेने की धमकी देकर चले गए। 

किसान नेता की धमकी से स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश
महिला चिकित्सको से अभद्रता करने के मामले को लेकर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों में खासा आक्रोश है। उनका कहना था कि वह सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजो का ऑपरेशन से लेकर हर इलाज करते हैं। इसके बावजूद भी भारतीय किसान यूनियन के नेताओ द्वारा अभद्रता करना शोभा नहीं देता। अगर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की गई, तो वह स्वास्थ्य सेवाओ को बंद कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

जिला अस्पताल के महिला वार्ड में महिला चिकित्सको से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन हलधर के नेता बताए गए हैं,इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस, जिलाअस्पताल