MJPRU: पेपर देख चकराए स्टूडेंट्स, किसी ने लिखे उल्टे-सीधे जवाब, कोई पूरी कॉपी ही छोड़कर भागा

MJPRU: पेपर देख चकराए स्टूडेंट्स, किसी ने लिखे उल्टे-सीधे जवाब, कोई पूरी कॉपी ही छोड़कर भागा

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी के पांचवें सेमेस्टर की वनस्पति विज्ञान की परीक्षा के दौरान मंगलवार को परीक्षार्थियों को सिलेबस से बाहर पेपर दे दिया गया। बरेली कॉलेज में इस पर पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थियों ने 15 मिनट बाद ही अपनी कॉपियां जमा कर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। तमाम और कॉलेजों में भी यही स्थिति रही। विश्वविद्यालय की गलती की वजह से 598 संबद्ध कॉलेजों के आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों का भविष्य फिलहाल दांव पर लग गया है।

बरेली कॉलेज के परीक्षा भवन में करीब 550 परीक्षार्थी शाम की पाली में हुई इस परीक्षा में सम्मिलित थे। प्रश्नपत्र प्लांट फिजियोलॉजी, मेटाबॉलिज्म और बायोकेमिस्ट्री का था, लेकिन परीक्षार्थियों को जो प्रश्नपत्र दिया गया, उसमें सारे प्रश्न माइक्रोबॉयोलॉजी के थे।

कुछ देर तो सभी परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति रही, माजरा समझ में आने के बाद उन्होंने आपत्ति जताते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक खरे को लिखित शिकायत दी। प्रो. आलोक खरे ने फोन पर परीक्षा नियंत्रक को इसकी जानकारी दी। करीब 15 मिनट तक उधर से कोई जवाब न आने पर सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करने की बात कहते हुए अपनी कॉपियां जमा कर दीं और परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गए।

परीक्षार्थियों का कहना था वनस्पति विज्ञान का पाठ्यक्रम पहले से तय होता है, फिर भी परीक्षा में पूछे गए लगभग सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें जो जानकारी दी गई थी, वह भी पूरी तरह पाठ्यक्रम के अनुसार नहीं थी। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में कमेटी गठित कर जांच कराने की बात कही है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह परीक्षा निरस्त कर जल्द ही दोबारा परीक्षा कराने की तारीख जारी की जा सकती है।

किसी ने लिखे उल्टे-सीधे जवाब, कोई पूरी कॉपी ही कोरी छोड़ चला गया
प्रश्नपत्र हाथ में आने के कुछ देर बाद ही परीक्षार्थियों में बुरी तरह घबराहट फैल गई। परीक्षार्थियों के मुताबिक उन्होंने विभागाध्यक्ष से शिकायत करने के बाद इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन से भी बात की तो वहां से यह तो कहा गया कि इसमें कोई गलती हो सकती है लेकिन कोई निर्णय लिए जाने की जानकारी नहीं दी गई। काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा। नतीजा यह हुआ कि ज्यादातर परीक्षार्थियों ने कोरी कॉपी ही जमा कर दी। कुछ परीक्षार्थियों ने एक-दो प्रश्नों के उल्टे-सीधे जवाब लिखने की कोशिश की और फिर परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलती से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।

जांच कमेटी होगी गठित, निरस्त की जा सकती है परीक्षा
बीएससी वनस्पति विज्ञान के पांचवे सेमेस्टर का प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस आने की शिकायत मिली है। इसके के लिए जांच कमेटी गठित की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा- संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 को आएंगे बरेली, 24 बिंदुओं पर करेंगे समीक्षा