Exclusive: कानपुर में बनने जा रही डिजिटल लाइब्रेरी; छात्र करेंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम की पढ़ाई भी कर सकेंगे

Exclusive: कानपुर में बनने जा रही डिजिटल लाइब्रेरी; छात्र करेंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम की पढ़ाई भी कर सकेंगे

कानपुर, अमृत विचार। फूलबाग स्थित गांधी भवन में नगर निगम ई-लाइब्रेरी (डिजिटल) बनाने जा रहा है। 9.63 करोड़ रुपये से बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये नगर निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। लाइब्रेरी में जहां छात्र कम्पटीटिव परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। वहीं, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम की भी पढ़ाई भी कर सकेंगे। सीएम वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शासन ने जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इससे फूलबाग स्थित गांधी भवन के पार्षद पुस्तकालय की हालत का सुधार होगा और शहर में युवाओं को एक पढ़ने के लिये अच्छा स्थान मिल जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत 38.19 करोड़ से शहर में 5 कार्यों को स्वीकृति मिली है। इसमें साकेत नगर में जोनल कार्यालय एवं सह कार्य स्थल का निर्माण कार्य 16.26 करोड़ रुपये से होना है। शासन की ओर से नगर निगम कानपुर को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जोनल कार्यालय के लिये जमीन का चयन कर लिया गया है। 

इसके साथ 9.63 करोड़ रुपये से फूलबाग गांधी भवन में ई लाइब्रेरी बनाने को लेकर भी शासन की स्वीकृति मिली है। जोन 4 में नेहरू नगर चौराहे का सौंदर्यीकरण भी नगर निगम करेगा। योजना के तहत लगभग 0.485 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। स्मार्ट चौराहे की तर्ज पर यहां कार्य होगा। 9.55 करोड़ रुपये से सिद्धनाथ घाट का पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस कार्य के लिये शासन ने सी एंड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है।   

बारातशाला के लिए दूसरी जगह मांगी जगह

जोन-4 वार्ड 59 के अंतर्गत बृजभूषण अवस्थी बारातशाला का निर्माण भी इसी योजना के तहत होना है। इस पर लगभग 2.273 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। कार्य के लिये नामित संस्था सीएंडडीएस ने सर्वेक्षण कार्य पूरा भी कर लिया है। कंपनी के अनुसार बारातशाला के लिये उपलब्ध कराई गई भूमि में अग्निशमन के नियमानुसार आवश्यक सेटबैक छोडने की जगह नहीं मिल रही है, कंपनी के अनुसार यदि ऐसा किया भी जाता है तो बारातशाला के लिये उपलब्ध भूमि कम पड़ जायेगी। इसलिये कार्यदायी संस्था ने बारातशाला के निर्माण के लिये दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम को पत्र लिखा है।

योजना के तहत स्वीकृत कार्य जल्द शुरू होंगे। फूलबाग में ई-लाइब्रेरी बनने से कम्पटीटिव और मैनेजमेंट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को आसानी हो जायेगी। - सुधीर कुमार, नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी