लखीमपुर खीरी : एसपी से मिले ई-रिक्शा चालक, युवकों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
एसपी ने जांच कर सदर कोतवाली पुलिस को दिए कार्रवाई के दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में अवैध धन उगाही से परेशान बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और कुछ युवकों पर जबरन 50 से सौ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि रुपये न देने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। एसपी के आदेश पर ई-रिक्शा चालकों ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
सोमवार को श्रीधर, शिवराम, विजय शंकर, विकास समेत करीब 24 से अधिक ई-रिक्शा चालक एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद साहा को तहरीर देकर बताया कि वह लोग ई-रिक्शा चला कर जीवन-यापन कर रहें है। वह ई-रिक्शा लेकर मेला मैदान से महेवागंज की तरफ आते व जाते है। 07 दिसंबर से संतोष मिश्रा व सूर्य प्रकाश मिश्रा नाम के दो युवक अपने 10-12 साथियों के साथ जबरन 50 से 100 रुपये तल ले रहे हैं। मना करने पर मारपीट करते हैं और जबरन रुपये जेब से निकाल लेते हैं। इससे उनमें दहशत का माहौल है। आरोपी न तो कोई रसीद देते हैं और न ही कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश सदर कोतवाल को दिए हैं। एसपी से मिलने के बाद ई-रिक्शा चालक सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: किशोरी का अपहरण कर रेप करने के दोषी को 20 साल का कठोर कारावास