Barabanki fire incident : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

Barabanki fire incident : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बे के मोहल्ला काजीपुर में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गयी। जिससे बक्से में 2 लाख 80 हजार की नकदी व दो कुन्टल मेंथा ऑयल समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कस्बा फतेहपुर के रामनगर रोड पर मोहल्ला काजीपुर निवासी रामगोपाल का होटल है। उसी के पीछे दो कमरों का मकान बना हुआ है। रविवार देर रात पीछे कमरे से तेज धुंआ निकलने लगा। जब परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला तो कमरे में आग फैल चुकी थी। देखते ही देखते दोनो कमरों से आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगीं। यह देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामगोपाल ने बताया कि वह कैटरिंग का काम भी करता है। लेबरों को देने के लिए 2 लाख 80 हजार रूपये बक्से में रखा था। वहीं चार करपों में दो कुंतल मेन्था ऑयल भी रखा हुआ था। साथ ही अनाज, कपड़ा और बर्तन आदि भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : 100 करोड़ हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये : डॉ प्रवीण तोगड़िया

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया