बाराबंकी: सास-बहू को सम्मोहित कर गैंग ने लूटे लाखों के जेवर, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर में इन दिनों महिलाओं को सम्मोहन कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं का अंजाम देने वाला गैंग सक्रिय है। बीते दिनों शहर के पटेल तिराहे से एक महिला को सम्मोहित कर उसके सोने के मंगलसूत्र और कान के टॉप्स समेत अन्य गहने लूट लिये गए थे।
उसके बाद सम्मोहन की एक और वारदात में सास व बहू के लाखों के आभूषण लूट लिये गए। सम्मोहन करने वाले दो लोग नोटों की फर्जी गड्डी थमा कर चंपत हो गए। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे दोनों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बंकी कस्बे के उत्तर टोला निवासी राजकुमारी बहू मंजू के साथ शनिवार शाम थाने देवा अंतर्गत मुरादाबाद गांव अपनी समधी के यहां गई गई थीं। बस से उतरने के बाद बंकी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पुल पार कर पास में ही बरात घर के पास पहुंची ही थी कि तभी उन्हें दो लोग मिले।
दोनों ने बताया कि वह लोग मथुरा वृंदावन में काम कर रहे थे, मगर मालिक ने मारपीट कर भगा दिया। हम लोगों को चारबाग जाना है। इसके बाद एक युवक ने अपने पास नोटों की गड्डी दिखाते हुए दूसरे से कहा कि तुम्हारे लिए खाने पीने का इंतजाम किए देता हूं।
दोनों ने राजकुमारी से बतियाते हुए नोटों की गड्डी बताकर एक छोटी गठरी उसकी बहू को पकड़ा दी और उसके बदले में कुछ सामान देने को कहा। भारी मात्रा में धनराशि समझकर मंजू और उसकी सास ने अपने दो मंगलसूत्र, चैन व अंगूठियां उसे दे दीं। उसके बाद दोनों ने होटल से कुछ खाकर आने की बात कही। मगर वापस नहीं लौटे। इधर महिलाओं ने जिसे नोटों की गड्डी समझी थी उस कपड़े के अंदर केवल एक नोट, बाकी कागज और मिट्टी मिली।
जिसके बाद महिलाओं ने रोना बिलखना शुरू किया। तब लोगों की उनपर नजर पड़ी। जिसके बाद सम्मोहन की इस पूरी वारदात के बारे में लोगों को जानकारी हुई। सास बहू के मुताबिक उन दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्होंने खुद ही अपने सारे जेवर उन्हें उतारकर दे दिये। वहीं शहर कोतवाल आलोेक मणि त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय