लखीमपुर खीरी: थप्पड़ कांड पर छलका भाजपा विधायक का दर्द, बोले सदन जाने की हिम्मत नहीं...
भाजपा विधायक योगेश वर्मा नहीं पहुंचे विधानसभा, बैंक चुनाव के दौरान हुई थी मारपीट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है, लेकिन अर्बन कोऑपरेटिव चुनाव के दौरान अपने साथ हुए थप्पड़ कांड से आहत सदर विधायक के सदन में न पहुंचने से लेकर इस कांड की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। सदर विधायक योगेश वर्मा लखनऊ में मौजूद हैं। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उनकी हिम्मत सदन जाने की नहीं पड़ रही है। कैसे सदन जाऊं, वहां साथियों को क्या मुंह दिखाऊं।
दरअसल, नौ अक्टूबर को शहर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव की निष्पक्षता को लेकर भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा सवाल उठा रहे थे। इसको लेकर निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह और सदर विधायक आमने-सामने आ गए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष, शहर विधायक समेत कई अन्य विधायकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी। यह पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसको लेकर बवाल हो गया था और विधायक को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। उनके समर्थकों ने भी विधायक के साथ मारपीट की थी। विधायक पिटते रहे और पुलिस तमाशबीन की तरह खड़ी रही।
रिपोर्ट दर्ज मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं
इस मामले में करीब चार दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे विधायक काफी खफा हैं। सोमवार को लखनऊ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। हालांकि विधायक योगेश वर्मा लखनऊ में ही हैं, लेकिन वह पहले दिन ही सदन में नहीं पहुंचे। विधायक का कहना है कि उन्हें थप्पड़ पड़ा था। सत्तापक्ष का विधायक होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल सका। इससे वह काफी आहत हैं। विधानसभा जाकर क्या करें। मेरी विधानसभा जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। मैं अपने साथियों को क्या मुंह दिखाऊंगा। विधायक के सदन में न पहुंचने के बाद एक बार फिर लखीमपुर खीरी में हुआ थप्पड़कांड गूंज उठा है।
समर्थकों ने सदर विधायक को गिराकर पीटा, कपड़े भी फाड़े
सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने और उनकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में विधायक योगेश वर्मा आते दिख रहे हैं। तभी सामने से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आते हैं। दोनों के बीच चलते-चलते बहस होती है। अवधेश सिंह आते ही सदर विधायक को थप्पड़ जड़ देते हैं। पुलिस रोकने की कोशिश करती है। तभी अध्यक्ष के समर्थक विधायक को गिरा देते हैं और उनकी पिटाई कर कपड़े भी फाड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तो क्या खाली छोड़ने के लिए बना था गोवंश आश्रय स्थल, खेतों में घूम रहे छुट्टा पशु