Jobs: आयुष डॉक्टरों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में आयुष डाक्टर की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी निर्धारित है। वहीं विभाग अभी तक साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर सका है। जबकि, सीतापुर सहित आसपास के अन्य जिलों में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो गई।
सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। इन यूनिटों में आयुष के डॉक्टर नहीं है। एनएचएम की ओर से 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती कराई जा रही है। इनका चयन साक्षात्कार जरिए होगा। पहली बार इंटरव्यू में शामिल होने से पहले डॉक्टरों को फार्म भरकर सीएमओ कार्यालय में जमा करना होगा। फार्म में सभी दस्तावेज भी लगाए जाने होंगे। सभी दस्तावेज ठीक मिलने बाद ही उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी तय किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर पाया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, साक्षात्कार की तारीख 7 जनवरी के बाद तय होगी।
यह भी पढ़ेः धूल के गुबार ने बनाया सांस का 'रोगी', पॉलीथिन के चैंबर में कैद हुए कारोबारी