शाहजहांपुर: युवती की वीडियो वायरल करने पर करना पड़ा निकाह
शादी का झांसा देकर युवती से बनाए थे संबंध और बना ली थी वीडियो
तिलहर, अमृत विचार। युवती की अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस के शिकंजा कसते ही विदेश से आकर युवक ने उससे शादी कर ली । तब जाकर युवती के परिजनों ने राहत की सांस ली।
हुआ यूं कि क्षेत्र के एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका पर अन्य युवकों से प्रेम प्रसंग होने के शक में अश्लील वीडियो वायरल कर दी गई थी। इससे आहत युवती ने युवक व उसके परिजनों के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना लेने तथा दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने के साथ ही उसकी वीडियो वायरल किए जाने की एसपी के आदेश पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला अपराध को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने युवक के परिजनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिसिया कार्यवाही आगे बढ़ती कि इससे पहले ही आरोपी युवक विदेश से घर आ गया। शनिवार को अपरान्ह करीब चार बजे युवक ने उक्त युवती से शादी कर ली। बकौल काजी शादी में दो लाख 786 रुपये महर में लिखे गए हैं। बेटी की अस्मत उछलने से आहत परिवार ने शादी हो जाने पर राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चुराया था मॉरीशस के नागरिक का बैग, अब पुलिस ने पकड़े बिजनौर के दो चोर