कानपुर में हनीट्रैप का मामला: क्लासीफाइड वेबसाइट लोकांटो के जरिए 66 हजार रुपये ठगे, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
चकेरी थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाने का प्रयास कर 66 हजार की ठगी की गई। युवक ने पुलिस को बताया कि क्लासीफाइड वेबसाइट लोकांटो के जरिए उससे संपर्क किया गया। उसे युवतियों की फोटो भेजकर एक होटल में बुलाया गया। वहां पर ऑनलाइन 66 हजार रुपये ऑनलाइन वसूल लिए गए। पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चकेरी के कर्मचारी नगर निवासी उमंग पांडेय ने दर्ज एफआईआर में बताया कि लोकांटो नाम की वेबसाइट का एक विज्ञापन उसके मोबाइल पर आया। जिसमें संदिग्ध सेवाओं का उल्लेख था। पीड़ित ने दिए गए नंबर पर बात की तो एजेंट ने अपनी बातों में फंसा लिया। उसने कुछ युवतियों की तस्वीरें भेजीं और 500 रुपये बुकिंग शुल्क यूपीआई के माध्यम से लिया। इसके बाद उसने उन्हें घंटाघर स्थित द एवेन्यू होटल में बुलाया।
उसने 1500, फिर दो बार 4500, 9000, पुलिस सत्यापन के नाम पर दो बार 15500, फिर पुलिस सत्यापन के नाम पर एक बार 15000 रुपये वसूले गए। शातिरों ने उससे कई बार में कुल 66 हजार रुपये वसूल लिए। जब उसे अपनी साथ ठगी होने का पता चला तो रुपये वापस मांगे।
इस पर शातिरों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बदनाम करने की धमकी दी। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।