यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे और धुंध के कारण नॉर्थ ईस्ट समेत 20 ट्रेनें घंटों लेट आईं: कानपुर सेंट्रल पर यात्री ठंड में ठिठुरते रहे...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे और धुंध के कारण नॉर्थ ईस्ट समेत 20 ट्रेनें घंटों लेट आईं: कानपुर सेंट्रल पर यात्री ठंड में ठिठुरते रहे...

कानपुर, अमृत विचार। कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों की प्रीमियम, स्पेशल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (एनई) समेत 20 ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से आईं। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 850 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो 70 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

कोहरे में हादसों से सुरक्षा के लिए ट्रेनों की गति 75 किमी तय कर दी गई है, इसका असर भी परिचालन पर पड़ रहा है। 22416 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत सवा घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 5:30 घंटे, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 8.30 घंटे, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 7 घंटे,  02575 हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल 5 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4:30 घंटे,  02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4:30 घंटे,  15743 फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, 01824 लखनऊ झांसी इंटरसिटी 2 घंटे, 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी 2 घंटे लेट रही।

ये भी पढ़ें- Kanpur: ACP मोहसिन की IIT की फीस PhD छात्रा ने दी थी, SIT की पूछताछ में ये खुलासे हुए...