Kanpur IIT में आईं 12 गोल्फ कार्ट: संस्थान परिसर में खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा उपयोग

Kanpur IIT में आईं 12 गोल्फ कार्ट: संस्थान परिसर में खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा उपयोग

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कैंपस को पर्यावरण व कार्बन मुक्त बनाने के लिए एक साथ 12 इलेक्ट्रानिक गोल्फ कार्ट मंगाई गई है। इस गोल्फ कार्ट का उपयोग संस्थान परिसर में किया जा रहा है। गोल्फ कार्ट की शुरुआत संस्थान में चल रही स्पोर्टस मीट में खिलाड़ियों के उपयोग के लिए किया जा रहा है। 

संस्थान में 35 सौ से अधिक खिलाड़ी दूसरे आईआईटी संस्थानों से आए हैं। जिन्हें परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए कार्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। संस्थान की ओर से बताया गया कि संस्थान परिसर को कार्बन मुक्त बनाने के लिए यह शुरुआत की गई है। हालांकि, पहले से ही कैम्पस में पर्यावरण को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। यहां अधिकांश छात्र व संकाय सदस्य साइकिल का उपयोग करते हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: ACP मोहसिन की IIT की फीस PhD छात्रा ने दी थी, SIT की पूछताछ में ये खुलासे हुए...

ताजा समाचार