कानपुर में कल से लगेगा खरमास: एक माह नहीं बजेगी शहनाई, क्या करें, क्या न करें...
कानपुर, अमृत विचार। भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास लग जाता है। 15 दिसंबर 2024 को रात 10:19 पर भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास लग जाएगा। खरमास की अवधि पूरे एक महीने की होगी। 14 जनवरी 2025 मकर संक्राति पर भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की अवधि खत्म होगी।
ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी के अनुसार जब नवग्रहों के राजा सूर्य, देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु राशि में गोचर करते हैं तो यह अवधि खरमास कहलाती है। हिंदू धर्म में खरमास में कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है।
(ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी)
भगवान सूर्य जब देवगुरु बृहस्पति के घर में आते हैं तो वो अपना तेज कम कर देते हैं. साथ ही इस दौरान बृहस्पति ग्रह की शुभता कम हो जाती है. भगवान सूर्य के तेज कम होने और देवगुरु बृहस्पति की शुभता का प्रभाव कम होने के वजह से ही खरमास में विवाह, सगाई, यज्ञोपवीत,मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ-मांगलिक कार्य नहीं कराए जाते हैं.
खरमास में क्या करें
खरमास के समय भगवान विष्णु व भगवान शंकर की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में दान-पुण्य को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। पौराणिक मान्यता है कि दान-पुण्य करने से हमारे अच्छे कर्म बढ़ते हैं और इसका फल हमें मृत्यु के बाद भी मिलता है। खासतौर पर खरमास में जब शुभ काम करने की मनाही होती है, तब दान-पुण्य जरूर करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में झकरकटी राखी मंडी में लगी भीषण आग: पांच गोदामों में रखा माल जलकर खाक, पहले भी लग चुकी आग