Jhansi News: कार सवार हमलावरों ने झांसी के जेलर पर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत गंभीर

Jhansi News: कार सवार हमलावरों ने झांसी के जेलर पर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत गंभीर

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिला जेल के जेलर पर शनिवार दोपहर नवाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

झांसी जिले के नवाबाद थाने के प्रभारी (एसएचओ) दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे झांसी जेल के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता (50) अपनी निजी कार से जेल की तरफ जा रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें रोककर कार से बाहर खींच लिया और जेलर तथा उनके कार चालक को लाठी-डंडों से पीट दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल जेलर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना से जेलर को गंभीर चोट आई हैं। एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि एक कैदी कमलेश यादव को एक माह पहले हमीरपुर जेल भेजने से नाराज उसके बेटों ने जेलर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- 'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू

ताजा समाचार

कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण
अतुल सुभाष केस: पत्नी निकिता ने मुकदमे वापस लेने के लिए मांगे थे 3 करोड़ और बेटे के लिए 30 लाख
लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर लूटपाट: बदमाशों ने बाइक चालक के सिर पर कपड़ा डालकर गिराया, पीटने के बाद नकदी-मोबाइल लूटकर हुए फरार
कासगंज में आवास विकास में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी युगल: पुलिस ने दोनों को पकड़ कर परिजनों के किया सुपुर्द
डिजिटल महाकुम्भ के जरिए समुद्र मंथन को वर्चुअल रिएलिटी में किया जा सकेगा अनुभव, वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी व्यवस्था
गोंडा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, हिंदू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा