Kanpur में घर से लाखों के जेवर चोरी, पीड़िता बोली- बहन की बेटी समेत तीन लोगों ने की चोरी, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक महिला के घर से लाखों के जेवरात समेत मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता ने अपनी बहन की बेटी समेत तीन पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बगाही निवासी ज्योति बंसल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पूर्व वह काम से घर से बाहर गई थीं। घर वापस आने पर उन्हें बक्से का ताला टूटा हुआ मिला। बक्से में रखे लाखों कीमत के जेवरात जिसमें दो जोड़ी कान के सोने के टप्स, एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, दो सोने के लॉकेट, एक नथ, चार जोड़ी पायल, दो चांदी के सिक्के, चार जोड़ी बिछिया व एक मोबाइल गायब था।
जानकारी करने पर पता चला कि उनकी बहन की बेटी शिवानी, राजा उर्फ राजन सोनी, हर्ष सोनकर ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर चोरी की है। इस पर उन्होंने हर्ष से फोन पर बात की तो उसने सामान वापस करने की बात कहीं, मगर कई दिन गुजर जाने के बाद भी उन लोगों ने जेवरात वापस नहीं किये। पीड़ित ने मामले की शिकायत बाबूपुरवा थाने में की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।