IIT छात्रा फूट-फूटकर रोई, बोली- ACP ने धोखा दिया, उसे सजा दिलाकर रहूंगी, CCTV फुटेज में मोहसिन छात्रा के साथ दिखाई दिया
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहम्मद मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली आईआईटी की पीएचडी छात्रा का बयान दर्ज करने शुक्रवार को एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह संस्थान पहुंची।
पीड़ित छात्रा ने बयान दर्ज किए। छात्रा ने कहा कि मोहसिन अच्छा दोस्त था, उसके साथ जीवन सुरक्षित लगने लगा था लेकिन उसे नहीं पता था कि वह धोखा देगा। जब वह अपने घर ले गया तो उसकी बात पर विश्वास होना शुरू हो गया था। उसने धोखा दिया है, उसे सजा दिलाकर रहूंगी। इसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी।
पीएचडी छात्रा की पुलिस ने मेडिकल जांच पूरी करा ली। इसके बाद जांच में जुटी एडीसीपी अर्चना सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही पुलिस की एक टीम ने आईआईटी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज हासिल किए।
जिसमें एसीपी मोहसिन खान पीएचडी छात्रा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन जगहों का निरीक्षण किया जहां-जहां मोहसिन खान पीएचडी छात्रा के साथ दिखाई दे रहे थे। एसआईटी में शामिल एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने पीएचडी छात्रा से पूछताछ की। छात्रा बातों को याद करके बार-बार रो रही थी।
सजा दिलाकर रहूंगी, मेरे पास हैं रिकॉर्डिंग
आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने बयानों में बताया कि एसीपी मोहसिन से जब मिली तो वह ब्रेकअप से गुजर रही थी। उसने कहा था कि पत्नी को तलाक देकर निकाह करूंगा। इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। 27 नवंबर को मोहसिन पिता बने, तब जाकर हकीकत सामने आई।
चाहे कुछ भी हो वह एसीपी को सजा दिलाकर रहेगी। अब चाहे सब कुछ बर्बाद हो जाए। उसके पास एसीपी से बातचीत के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग हैं जो मोहसिन को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त होंगे। छात्रा ने यह भी बताया कि एसीपी मोहसिन से शोषण के शिकार की शिकायत पांच दिन पहले आईआईटी प्रशासन से की थी।
कहा था, लड़की साइको है
घटना की जांच शुरू हुई तो एसीपी मोहसिन छात्रा की हर बात मानने को राजी हो गए। जिसके बाद पुलिस मोहसिन को क्लीनचिट देने की तैयारी में थी। इस दौरान डायरेक्टर से बातचीत के दौरान एसीपी ने कहा कि लड़की साइको है उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रही है। ये बात जब पीड़ित छात्रा को पता चली तो मामला और बिगड़ गया। छात्रा का कहना था कि उसे प्रतिमाह एक लाख रुपये स्कॉलरशिप मिलती है। वह डेढ़ करोड़ का प्रोजेक्ट कर रही है और मोहसिन उसे साइको कह रहा है।