कानपुर में रोजगार मेले में 322 युवा हुए शॉर्टलिस्ट: इन कंपनियों ने किया शाॅर्टलिस्ट
कानपुर, अमृत विचार। पीपीएन महाविद्यालय और सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले में 322 युवाओं को निजी कंपनियों की ओर से शॉर्टलिस्ट किया गया। मेले के लिए 13 निजी कंपनियों की ओर से 1003 पदों पर युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। 931 युवा ऐसे रहे जिन्होंने मेले में प्रतिभाग किया। शॉर्टलिस्ट हुए युवाओं को अब निजी कंपनियां अगले राउंड के लिए बुलाएंगी।
पीपीएन डिग्री कॉलेज में सुबह से ही युवा रोजगार के लिए पहुंचने लगे। मेले में शामिल युवाओं का सबसे पहले पंजीकरण कराया गया। इस ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विभाग की ओर से सुविधा उपलब्ध कराइ्र गई। इसके बाद युवाओं की काउंसिलिंग की गई।
इस काउंसिलिंग में उन्हें साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने के तरीके बताए गए। इस दौरान साक्षात्कार के समय की जाने वाली सामान्य गलतियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
मेले में मुख्य रूप से द गोल इंडिया, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, मदरसन मेट ऑटोमोटिव, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एएस वर्ल्ड ग्रुप, एलआईसी व अवोक इंडिया फाउंडेशन जैसी निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। मेले में युवाओं को तीस हजार रुपये तक वेतन ऑफर हुआ।