बहराइच: आंसुओं में बह गए शादी के अरमान, दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, जानें पूरा मामला...

बहराइच: आंसुओं में बह गए शादी के अरमान, दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, जानें पूरा मामला...

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जनपद के ग्राम कटिलिया भूपसिंह गांव निवासी एक युवती की शनिवार को रानीपुर क्षेत्र से बरात आनी थी। लेकिन सुबह लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज में पांच लाख रुपये नकदी और कार की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। इससे वधू पक्ष में मायूसी छा गई। पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की है।

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटिलिया भूपसिंह गांव निवासी अब्दुल अली की बेटी असमा बानो का विवाह जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एलिया निवासी फैयाज खान पुत्र अयूब खान के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार दोपहर में बरात आनी थी। 

 

अब्दुल अली ने बताया कि वर पक्ष के फैयाज और उसके पिता खेत अधिक होने का हवाला देकर कार और पांच लाख रुपये नकदी दहेज में मांग कर रहे थे। इतना दहेज न होने में असमर्थता जताई तो फोन पर बरात न लाने की सूचना दी और शनिवार को सभी बरात भी नहीं लाए। इंतजार के बाद लड़की के पिता ने डीएम और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

लड़की पक्ष के लोग खुद मांग रहे दो लाख

कटिलिया भूप सिंह गांव में शनिवार को बरात आनी थी। लेकिन शादी करने के लिए लड़की पक्ष के लोग खुद दो लाख की मांग कर रहे थे। इसके लिए शुक्रवार को लड़के ने थाने में तहरीर भी दी थी। लड़का पक्ष खर्च का हिसाब मांगकर एक लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गया था। इसके बाद भी बात नहीं बनी और बरात नहीं आई। दोनों शिकायती पत्र पर जांच की जा रही है..., मनोज कुमार अपराध निरीक्षक।

ये भी पढ़ें- 'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू

ताजा समाचार

1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान
बदायूं: दुष्कर्म व जमीन हड़पने के आरोपों पर बोले विधायक हरीश शाक्य- षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश, किसी भी संस्था से जांच को तैयार
ऐसा ज्ञान जॉर्ज सोरोस से आता है... भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के भाषण पर किया कटाक्ष
इटावा में पुलिस ने दबोचा अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर, दो पिस्टल व तमंचे बरामद: एमपी से लाकर करता था तस्करी
Parliament Sessions: संसद में संविधान पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू, कहा- ये एक उत्सव मनाने वाला पल है
कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण