Kanpur: हत्या में दोषी दो भाई और बहन को मिला आजीवन कारावास

Kanpur: हत्या में दोषी दो भाई और बहन को मिला आजीवन कारावास

कानपुर, अमृत विचार। अपर सत्र न्यायाधीश-1 राजेश चौधरी की कोर्ट ने युवक की हत्या में दोषसिद्ध दो भाइयों व बहन को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तीनों पर 5-5 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि मोनू निवासी कच्ची बस्ती शारदा नगर कल्याणपुर ने 26 नवंबर 2021 को कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि वह 26 नवंबर को अपने घर जा रहा था, तभी देखा कि मोहित टेंटहाउस विनायकपुर के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा था। 

जानकारी की तो मरने वाले का नाम राहुल उर्फ अनुज पता चला। राहुल उर्फ अनुज, धनीराम गौतम, मनीराम गौतम व मंजू गौतम सभी लोग मोहित टेंटहाउस के सामने रहते थे। मोहल्ले वालों ने बताया कि धनीराम गौतम, मनीराम गौतम व मंजू गौतम ने शराब के नशे में युवक को ईंट-पत्थर से मारा है। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त धनीराम गौतम, मनीराम गौतम और मंजू गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की। अभियोजन की ओर से कोर्ट में आठ गवाह पेश किए गए। न्यायालय ने गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर तीनों अभियुक्तों को हत्या में दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई है। तीनों पर 5-5 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू और एफईएफयू रूस के बीच समझौता; शिक्षा और अनुसंधान में नई पहल, एआई पर होगा खासतौर पर कार्य

 

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार