कानपुर में शादियों के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़े: टमाटर, लहसुन, लौकी व भिंडी की कीमत आसमान पर, देखें- सभी रेट लिस्ट

सब्जियों में बढ़े 10 से 20 रुपये तो लहसुन में सीधे 100 रुपये

कानपुर में शादियों के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़े: टमाटर, लहसुन, लौकी व भिंडी की कीमत आसमान पर, देखें- सभी रेट लिस्ट

कानपुर, अमृत विचार। सब्जियों के बढ़े हुए दाम घर के किचन का बजट बिगाड़ रहे हैं। टमाटर एक महीने के अंदर 50 से 60 रुपये किलो पहुंच गया तो लहसुन 400 से सीधा 500 रुपये किलो हो गया। भिंडी 40 से 80 रुपये और घुईंया 60 से 80 रुपये किलो बाजार में बिक रही है। 

प्याज और कुछ हरी सब्जियों के दाम भले ही कम हो गए हों, लेकिन अन्य सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। कुछ समय पहले प्याज 80 से 90 रुपये किलो हो गया था, लेकिन नया प्याज आने पर कीमत 50 रुपये हो गई थी। वर्तमान में यह 10 रुपये फिर से बढ़ गया है। भिंडी एक महीने पहले 40 रुपये थी, लेकिन अब 80 रुपये किलो हो गई है। लहसुन 400 रुपये से 500 रुपये किलो हो गया है। 

घुईंया 80 रुपये किलो, लौकी 30 से 50 रुपये किलो और 15 से 20 रुपये मिलने वाली गोभी अब 30 रुपये की बिक रही है। टमाटर 50 से 60 रुपये किलो हो गया है। परवल 60 रुपये से 100 रुपये किलो पहुंच गया है। हालांकि मटर सस्ती हुई है। सब्जी दुकानदारों सुमित व विजय ने बताया कि सहालग की वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हैं।

आनंद बाग की राखी जायसवाल ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से किचन का बजट गड़बड़ा जा रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

लक्ष्मीपुरवा की राधा ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने से जेब पर असर पड़ रहा है। क्योंकि सैलरी बढ़ती नहीं है और महंगाई जरूर बढ़ रही है। 

संगीत टॉकीज की मनीषा ने बताया कि सब्जियां महंगी होने पर थोड़े में गुजारा करना पड़ता है, जिनके दाम थोड़े कम होते हैं, उसे ही खरीदा जाता है।

प्रेम नगर की प्रीति रानी ने बताया कि सब्जी खरीदने के लिए निकलते वक्त यही सोचते हैं कि शायद आज दाम कुछ कम होंगे, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है।

सब्जी        दाम (अब- एक माह पहले)  

प्याज            60 -50
टमाटर         60 -50 
लहसुन         500-400
आलू         35-  20
लौकी         50 – 30 
परवल         100- 60
भिंडी         80-  40
घुईंया         80 – 60

ये भी पढ़ें- कानपुर में केडीए मुख्यालय पहुंचकर पनकी के लाेगों ने दिया धरना: सुरक्षा कर्मियों से हुई तीखी नोंकझोंक, बोले- समस्या का नहीं हो रहा समाधान

ताजा समाचार