अमरोहा : बीड़ी कारखाने में लगी भीषण आग, 3 लाख का माल जलकर खाक
अमरोहा, अमृत विचार। शहर स्थित बीड़ी कारखाने में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना में मालिक को 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
शहर के मोहल्ला घेर पछैया में काशिफ पुत्र इस्लाम का बीड़ी का कारखाना है। शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे कारखाने में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। नेकिन आग लगने से कारखाने में रखा लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कारखाने में काम कर रहे मजदूर सुरक्षित हैं।