कानपुर में CSJMU कैंपस के अंदर बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा ने पहली मंजिल से लगाई छलांग: पेपर खराब होने से अवसाद में थी

कानपुर में CSJMU कैंपस के अंदर बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा ने पहली मंजिल से लगाई छलांग: पेपर खराब होने से अवसाद में थी

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र का पेपर खराब होने पर बीकॉम आनर्स की पढ़ाई कर रही छात्रा ने पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना से वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही भवन के निदेशक और अन्य शिक्षकों ने निजी एंबुलेंस से उसे हैलट में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद मां और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कल्याणपुर थानाक्षेत्र में सीएसजेएम विश्वविद्यालय में स्थित स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष मैं एसेंशियल्स ऑफ़ मैनेजमेंट की परीक्षा दे रही गोवा गार्डेन न्यू अशोक नगर निवासी 18 वर्षीय कनिष्का कटियार प्रथम तल से नीचे कूद गई। सूचना मिलते ही निदेशक सुधांशु पांडिया और अन्य कर्मचारियों ने निजी एंबुलेंस से उसे हैलट में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय प्रशासन की सूचना पर कनिष्का की मां पल्लवी और भाई पर्व हैलट पहुंचे।

कनिष्का के पिता सुशील कटियार रमेश चंद्र शर्मा के मकान में एक वर्ष से किराए पर रहते हैं और राज टूर ट्रेवल्स में टेंपो ट्रैवलर चालक हैं। गुरुवार सुबह बुकिंग लेकर वह उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट गए थे। सूचना के बाद वह वहां से रवाना हो गए। मां के अनुसार बेटी की 10 बजे से 1 बजे तक परीक्षा थी। शुक्रवार को ही उसका आखिरी पेपर था।

गुरुवार को उसका अर्थशास्त्र का पेपर खराब हो गया था। जिसके कारण वह काफी अवसाद में थी। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा की हालत स्थिर है। मामले की जांच की जा रही है। हैलट अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उसका एक्सरे और एमआरआई कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है।

छात्रा के स्वास्थ्य की पल-पल की जानकारी ले रहा यूनिवर्सिटी प्रशासन

यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया के अनुसार उनके नए भवन से अध्ययनरत छात्रा परीक्षोपरांत भवन के प्रथम तल की रेलिंग से गिर गई, जिसकी सूचना पर प्रो अंशू यादव, डॉ सुदेश श्रीवास्तव, डॉ सुधीर वर्मा, चीफ प्राक्टर डॉ प्रवीन कटियार, डॉ अर्पणा कटियार व डॉ चारू खान आदि शिक्षक मौके पर पहुंचे। छात्रा के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ मनोज व गार्ड हैलेट अस्पताल गए। सूचना तत्काल विश्वविद्यालय की पुलिस चौकी को भी दी गई जिस पर उन्होंने अपनी जांच शुरू की। डॉ और प्रोफेसर पल-पल छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी निदेशक को दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाला: महिला बोली- कार को लेकर करते प्रताड़ित