रामपुर : आजम के किसानों से जुड़े 27 मामलों में एक साथ होगा विचारण
एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने सुनाया फैसला
रामपुर, अमृत विचार। किसानों से जुड़े 27 मामलों में कोर्ट ने आदेश कर दिए हैं। सभी मुकदमों का विचारण एक साथ होगा। ताकि गवाहों और कोर्ट का समय बच सके। सभी मामलों में फैसला अलग-अलग आएगा। इन सभी मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के किसानों ने सपा नेता आजम खां पर जबरन जमीन कब्जाने के मामले में 27 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसमें सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही थी।बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर एक साथ मुकदमों की सुनवाई के लिए प्रार्थना दिया था। जिसमें मंगलवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट से फैसला आ गया है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट ने 27 मामलों को एक साथ ट्रायल करने के आदेश दिए हैं लेकिन फैसला अलग ही अलग आएगा। ताकि गवाहों और कोर्ट का समय बच सके। इसके अलावा यतीमखाने से जुड़े मामले गवाह सुरजीत सिंह आए थे। अब इस मामले में 2 जनवरी को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर : चरनी का भी चमका सितारा आधी रात...चर्च में बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिया यीशु मसीह का संदेश