शाहजहांपुर : ब्लेड के तार में उलझ कर किशोर की मौत, भाई सहित दो घायल

एक ही बाइक पर सवार होकर गायों को भगाने के लिए निकले थे घर से

शाहजहांपुर : ब्लेड के तार में उलझ कर किशोर की मौत, भाई सहित दो घायल

खुदागंज, अमृत विचार। जंगली गाय को भगाने बाइक से जा रहे किशोर की ब्लेड के तार में उलझ कर मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई और गांव का ही 16 वर्षीय साथी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव सुथा निवासी भगवत शरण के दो बेटे 11 वर्षीय विकास और 15 वर्षीय विक्रम गांव के ही अपने साथी 16 वर्षीय रतन सिंह पुत्र बबलू सिंह के साथ मंगलवार दोपहर बाइक पर बैठकर खेतों में फसल उजाड़ रहे जंगली गायों को भगाने जा रहे थे। बाइक विक्रम चला रहा था। बाइक को गांव से पांच सौ मीटर दूर खेतों के बीच चकरोड पर लेकर जा रहा था। वहीं चकरोड के दोनों ओर खेतों के किनारे ब्लेड वाले तार लगे हुए थे। चकरोड पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार विकास ब्लेड वाले तार के ऊपर इस तरह से गिरा कि उसके पेट फट गया और आंते बाहर निकल आईं, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई विक्रम और गांव का ही साथी रतन सिंह घायल हो गया। आसपास के खेतों में  मौजूद किसानों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना भगवत शरण और बबलू सिंह को दी गई। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल विक्रम और रतन सिंह को एंबुलेंस के जरिये सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही खुदागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से मां गिरिजापाल, बहन शिवानी(17), राशिका(7) का रो-रोकर बुरा हाल था। विकास दो बहनों और दो भाइयों में तीसरे नंबर का था। विकास गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। 

बिलख रही मां दूसरे बेटे की सलामती की मांग रही दुआ
भगवत शरण के दो बेटे और दो बेटियां हैं। मंगलवार दोपहर खेत पर गायों को भगाने के लिए दोनों बेटे एक साथ निकले थे। जिनमें से छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। विकास की मौत पर बिलख रही मां गिरिजापाल बड़े बेटे विक्रम की सलामती की दुआ मांग रही है। रोते-बिलखते कह रही थी कि हे ईश्वर मेरा एक लाल तो चला गया लेकिन दूसरे लाल को तो बचा लो।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : वन विभाग की टीम पर हमले में लकड़ी माफिया सहित दो गिरफ्तार