लखीमपुर खीरी : राजापुर मंडी में लगी आग, लाखों के बोरे जलकर खाक

बोरों की गांठ में लगी आग बुझाता फायर कर्मी

लखीमपुर खीरी : राजापुर मंडी में लगी आग, लाखों के बोरे जलकर खाक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मंगलवार को राजापुर मंडी में रखी बोरों की गांठ में आग लग गई। इससे मंडी में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचेअग्निमशन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग  लगने से लाखों रूपये के बोरे जलने की आशंका जताई जा रही है।

राजापुर मंडी परिसर में बोरों हजारों गांठों का चट्ठा लगा है, जिसमें से मंगलवार को अचानक धुएं उठने के साथ आग की लपटे उठने लगी। आग देखकर मंडी में मौजूद लोंगों में खलबली मच गई। बताते हैं कि वहां पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग कम होने की बजाय भड़कती गई। इससे तमाम बोरों की गांठे चपेट में आकर जलने लगी। दहकती आग को लेकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन  किया। अग्निशमन दस्ते के कड़ी मशक्कत करने के बाद आग की लपेट कम हुई। बताया जाता है कि आग बुझने तक तमाम बोरों की गठ्ठर जलकर राख हो चुके थे। मगर, जिम्मेदार इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लग सका।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खेल महोत्सव: वालीबॉल में बांकेगंज को हराकर वाईडीसी की टीम बनी विजेता