Kanpur में किशोरी से दुष्कर्म: पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर परिजनों को सौंपा, आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया था
On
कानपुर, अमृत विचार। पनकी में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
पनकी निवासी एक किशोरी इंटर की छात्रा है। गत दो नवंबर को ग्राम बहेड़ा निवासी सनी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित सनी को भौंती बाईपास से धर दबोचा।
युवक की निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिह ने बताया कि आरोपित युवक के पोक्सो, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।