कन्नौज में प्रधान के जेल में रहते दो लाख खर्चने वाला सचिव निलंबित: डीएम के अनुमोदन पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई
ब्लॉक जलालाबाद क्षेत्र की अनौगी ग्राम पंचायत का मामला, जांच में हुई थी पुष्टि
कन्नौज, अमृत विचार। ब्लॉक जलालाबाद क्षेत्र के अनौगी प्रधान सूरजभान के जेल में रहते हुए 1.95 लाख रुपये खर्च करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित कर दिया गया है। उन पर सात आरोप लगे हैं। निलंबन के बाद सचिव को विकास खंड उमर्दा में संबद्ध करते हुए एडीओ पंचायत गुगरापुर को जांच दी गई है।
डीएम शुभ्रान्त शुक्ल के अनुमोदन के बाद डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ने जारी किए निलंबन पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव रामअनंत यादव पर सात आरोप लगे हैं। इसमें प्रधान के जेल में रहने के दौरान गोशाला संचालन के लिए एक लाख 95 हजार रुपये का भुगतान नियम विरुद्ध किया गया। नोटस जारी होने के बाद सचिव ने स्पष्टीकरण भी नहीं दिया।
अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करना, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, ओडीएफ मॉडल ग्राम घोषित किए जाने में अनावश्यक विलंब करना व समय से धनराशि न खर्च करने के आरोप हैं। साथ ही इससे जनपद की रैंक भी खराब हुई है।
शासन के निर्देशों के विपरीत मनमाने ढंग से कार्य करना व स्वेच्छाचारिता अपनाना भी शामिल है। डीपीआरओ ने आदेश किया है कि जांच अधिकारी एक पक्ष में आरोप पत्र दाखिल करेंगे। बताते चलें कि प्रधान ने जेल से बाहर आने के बाद मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। जांच में इसकी पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़ें- कानपुर से लखनऊ, उन्नाव जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति: 726 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी-वीआईपी रोड पुल