शाहजहांपुर: मूक-बधिरों की समस्याओं को लेकर उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर: मूक-बधिरों की समस्याओं को लेकर उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एसोसिएशन ऑफ दि डेफ वेलफेयर ने मूक-बधिर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को सौंपा। 

दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मूक-बधिरों को 1000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाती है, लेकिन कई लाभार्थियों को पेंशन का पूरा हिस्सा समय पर नहीं मिल रहा है। मूक-बधिरों के लिए आवश्यक ऑडियो ग्राम टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके कारण मूक-बधिरों को लखनऊ जाना पड़ता है।

दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी एक्ट) के तहत दिव्यांगजन के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए गए हैं, लेकिन मूक-बधिर व्यक्तियों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए संकेत भाषा शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है, क्योंकि यह बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक है। 

शाहजहांपुर में मूक-बधिरों के लिए विद्यालय की स्थापना की आवश्यकता है। लंबे समय से यह प्रस्ताव लंबित है। इन समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग के साथ ही वरिष्ठ सहायक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण मूक-बधिरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

एसोसिएशन ने उनके स्थानांतरण की मांग की है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील की है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगजन को यात्रा की अनुमति देने में कठिनाई हो रही है, और कई बार परिचालक उनसे दुर्व्यवहार करते हैं। एसोसिएशन ने दिव्यांगजन के लिए विशेष निर्देश जारी करने और हेल्पलाइन नंबर प्रदान करने की अपील की है। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मूक-बधिरों की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गठित किया जाए, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।  ज्ञापन में आगे कहा गया है कि एसोसिएशन ऑफ दि डेफ वेलफेयर के महासचिव को दिव्यांगजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के खिलाफ भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि जल्द उपलब्ध कराई जाए। भविष्य में यदि कोई पत्र प्राप्त हो, तो एसोसिएशन को सूचित किया जाए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की नियुक्ति की जाए, क्योंकि वर्तमान में यह पद खाली है और इससे कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। 

सभी मूक-बधिर व्यक्तियों को उनके अधिकार और सुविधाएं समय पर प्रदान की जाएं।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि वे मूक-बधिरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र और बिना विलंब के करें और समाधान की प्रति एसोसिएशन को भेजें। मूक-बधिरों की समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके और उन्हें उनके अधिकार मिल सकें।

ज्ञापन देने वालों में संयुक्त सचिव मोहम्मद आसिफ अंसारी, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, सैयद फैसल , अजय कुमार, आरिफ खान, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, गुलजार खान, नीरज कुमार, रचित सिंह, रोहित सिंह, शाहनवाज अहमद आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से भारत का मुसलमान परेशान', शहाबुद्दीन ने प्रधानमंत्री से की ये मांग

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया