शाहजहांपुर: सौ फुट ऊंचे तिरंगे की आन-बान शान को बट्टा लगा रहे अवैध विज्ञापन

  तिरंगा चौक पटा होर्डिंग्स से, बना विज्ञापन का केंद्र 

शाहजहांपुर: सौ फुट ऊंचे तिरंगे की आन-बान शान को बट्टा लगा रहे अवैध विज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिरंगा चौक पर फहरा रहे सौ फुट ऊंचे तिरंगे की आन-बान और शान को अवैध विज्ञापन बट्टा लगा रहे हैं। चौक होर्डिंग्स से पट गया है। अब यहां पर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए गमलों के पौधे नहीं बल्कि झंडे वाले खंभे के पास विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के होर्डिंग्स नजर आते हैं। आन-बान शान की पहचान तिरंगा चौक (राजीव चौक) अब विज्ञापन का केंद्र बन गया है।

पुवायां का मुख्य चौराहा जो कभी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर राजीव चौक से जाना जाता था, अब इस चौराहे को तिरंगा चौक से पहचान मिल रही है। राजीव चौक पर फहरा रहा राष्ट्रीय ध्वज लोगों में देश प्रेम की भावना को जाग्रत करता है। दूर से दिखाई देता झंड़ा लोगों को गुनगुनाने के लिए मजबूर कर देता है, मेरी शान है तिरंगा, मेरी आन है तिरंगा। तिरंगा चौक पर जिस खंभे पर राष्ट्रीय ध्वज को लगाया गया है, उस खंभे के चारो ओर सौंदर्यीकरण के लिहाज से गमले लगाए थे, जिनमें विभिन्न तरह के पौधों का रोपण किया गया था ताकि तिरंगा चौक की सुदंरता बढ़ जाए, लेकिन कुछ लोगों ने इस तिरंगा चौक को होर्डिंग्स लगाने का जरिया बना लिया है। अब इन होर्डिंग्स के जरिये बाजारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक-एक करके कई लोगों ने खंभे के पास कराए गए सौंदर्यीकरण के चारो ओर विज्ञापन के होर्डिंग्स लगा दिए हैं। कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी शिकायत करते हुए होर्डिंग्स हटवाए जाने की मांग नगर पालिका कर्मचारियों से की तो उन्होंने आश्वासन देकर टरका दिया गया। सीडीओ से शिकायत हुई तो उन्होंने मामले में संबंधित अधिकारी से जानकारी कर होर्डिंग्स हटवाए जाने का आश्वासन दिया है। चेयरमैन पुवायां संजय गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते तिरंगा चौक का भी अतिक्रमण हटाया जाना है। जल्द ही पूरे तिरंगा चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

राजीव चौक से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा चौक विकसित किया गया था लेकिन अब यह होर्डिंग्स लगाने का माध्यम बन गया है, अभी तक लोग रोड किनारे होर्डिंग्स लगाते थे लेकिन अब बीच चौराहे पर खंभे को विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने राजीव चौक का सौंदर्यीकरण कराने और इस चौक को अलग पहचान दिलाने के लिए बड़ा तिरंगा झंडा लगवाने का सपना देखा था, जिसे उन्होंने साकार किया लेकिन अब यह विज्ञापन होर्डिंग्स में बाजारबाद का केंद्र बनता नजर आ रहा है।