अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में होगा सात दिवसीय भाषा उत्सव

अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में होगा सात दिवसीय भाषा उत्सव

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में भाषाओं के माध्यम से एकता थीम पर सात दिवसीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार से शुरू हो रहे इस भाषा उत्सव में 1792 परिषदीय विद्यालयों के साथ कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगी। 

आगामी 11 दिसम्बर तक चलने वाले इस भाषा उत्सव के जरिए छात्रों भारतीय भाषाओं के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। इसका समापन महान राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती 11 दिसम्बर को होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि इस भाषा उत्सव में सात दिनों तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। 

चार दिसम्बर बुधवार को भाषाओं एवं प्रकृति में सौहार्दता, 5 दिसम्बर को भाषाओं एवं प्रोधोगिकी का सम्मिलन, छह दिसंबर को भाषा एवं साहित्य समन्वय, सात दिसम्बर को भाषा मेल, नौ दिसंबर को अभिव्यक्ति की वाकपटुता, दस दिसंबर को भाषा एवं समुदाय और 11 को भाषा संस्कृति और हम विषय पर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि वाद विवाद, लेखन और प्रश्नोत्तरी आदि होगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Supreme Court ने छात्रा से रेप के बाद उसकी हत्या के दोषी को सुनाई गई मौत की सजा पर लगाई रोक, जानें क्यों...