बदायूं : पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर लटका मिला युवक का शव
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

उझानी, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलतपुर के मजरा गूदरागंज के पास पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। किसानों की सूचना पर पुलिस और चीत्कार करते युवक के परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर जान दी है लेकिन परिजन इस बारे में नहीं बता रहे हैं।
मजरा गूदरागंज निवासी विद्याराम (39) पुत्र रामपाल यादव खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे ट्रैक्टर लेकर जा रहे रविंद्र ने खेत में विद्याराम का शव जामुन के पेड़ पर लटका देखा। शव गमछा के सहारे लटक रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर आ गए। शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां ग्रामीणों ने बताया कि विद्याराम का उनकी पत्नी मीरा से विवाद हो गया था लेकिन परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पालिका की एकल खिड़की पर होगा सभी समस्याओं का निस्तारण