Bulandshahr News: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक घायल

Bulandshahr News: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस दल पर कथित रूप से हमला कर उसकी गिरफ्त से एक इनामी अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस मुश्किल से बदमाश को पड़कर थाने ले गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्र ने बताया कि सलेमपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि प्रयागराज में वांछित 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश फखरुद्दीन शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंगला मेवाती गांव में कहीं छुपा हुआ है।

रोहित मिश्र ने बताया कि इस पर सलेमपुर थाने की टीम ने उस अभियुक्त को पकड़ लिया और जब पुलिस टीम उसे लेकर जाने लगी तभी गांव के लोगों ने घेरकर पुलिस पर हमला कर दिया और अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त फखरुद्दीन को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया लेकिन गांववालों ने पुलिस पर कथित रूप से गोलियां चलायीं और आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाई और अभियुक्त को थाने ले गई। 

रोहित मिश्र ने बताया कि ऐसा पता चला है कि एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हुआ है और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया जा रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

हालांकि, संपर्क करने पर शिकारपुर के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने  बताया कि “क्रॉस फायरिंग” नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “गोलीबारी में एक ग्रामीण घायल हो गया। लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि वह कैसे घायल हुआ।” सीओ ने बताया कि घायल व्यक्ति का बुलंदशहर में इलाज किया जा रहा है। 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: संभल में बनभूलपुरा जैसी हिंसा, हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस
मेरठ: मामूली बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार
हल्द्वानी: दिल्ली सीमा पर भी नहीं जा पा रही बसें,  यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बहराइच: स्टार्ट करते समय पंपिंग सेट में हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत, परिजनों में कोहराम, देखें वीडियो
Unnao: पारंपरिक खेती छोड़ अदरक की खेती कर झोली भर रहे ‘इंद्रमोहन’...अन्य किसानों को भी खेती करने के लिए करते है प्रेरित
AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच