औरैया में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खेत मे घुसी...टला बड़ा हादसा, क्षमता से अधिक लोग थे सवार

औरैया में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खेत मे घुसी...टला बड़ा हादसा, क्षमता से अधिक लोग थे सवार

औरैया, अमृत विचार। जिले के अटसू से बल्लापुर जा रही एक ओवरलोडेड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। वैन में 11 बच्चे और 2 टीचर सवार थे। जबकि इसकी क्षमता छह सवारियों की ही थी। तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारी के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। घटना के दौरान वैन खेत में पानी भरे हिस्से में फंस गई। वैन के फंस जाने से बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों को सूचना मिलने के बाद वे भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को घर ले गए।

ग्रामीणों और अभिभावकों ने चालक की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उसे खरी-खोटी सुनाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चालक और वैन को कब्जे में लेकर चौकी भेज दिया है। घटना को लेकर विवेकानंद इंटर कॉलेज के संचालक होराम सिंह यादव ने कहा कि वैन में केवल 6 बच्चे थे। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार वैन में 11 बच्चे और दो टीचर सवार थे। जो ओवरलोडिंग और चालक की लापरवाही को बताता है।

चालक से पूछताछ कर रही पुलिस

जिले में यातायात माह चल रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके बावजूद स्कूल वाहन चालकों की लापरवाही सामने आ रही है। क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाना और तेज रफ्तार से वाहन चलाना स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की अनदेखी को उजागर करता है। पुलिस ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है और स्कूल वैन के फिटनेस और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हॉस्टल का कमरा देखा, याद किए पुराने दिन...HBTU में एल्यूमिनी मीट, देश-विदेश से आए पूर्व छात्र और छात्राएं

ताजा समाचार

केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
मनौना धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पीटा, गाड़ी की किस्त न जमा करने पर फाइनेंस कंपनी की दबंगई
लखनऊ के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आपका स्वागत है...विश्वविद्यालय मना रहा 104 वा स्थापना दिवस
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के बागी नेता शिवसेना में शामिल
पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक
Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी चुनाव जीतने के बाद जेल में बंद पति इरफान से मिलने पहुंची, बोली- दो साल से जीवन में रात, अब दिन हो गया...