हल्द्वानी: दिल्ली सीमा पर भी नहीं जा पा रही बसें,  यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हल्द्वानी: दिल्ली सीमा पर भी नहीं जा पा रही बसें,  यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की पुरानी डीजल बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों लागू हुए इस प्रतिबंध के बाद राज्य से दिल्ली जाने वाली 504 बसों में से केवल 310 बसें ही दिल्ली तक जा पा रही हैं। इन 310 बसों में भी केवल 77 बसें उत्तराखंड परिवहन निगम की हैं, जबकि बाकी बसें अनुबंधित हैं।

इस समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से कौशांबी डिपो में बसें खड़ी करने के लिए जगह मांगी थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिलने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अब निगम बसों के फेरे बढ़ाने के विकल्प पर काम कर रहा है।

इधर, परिवहन निगम की ओर से दिल्ली जाने वाली बीएस-6 व सीएनजी बसों के फेरे नहीं बढ़ाए जाने पर राज्य से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आएगी और उन्हें अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, निजी बसों और टैक्सियों का सहारा लेना पड़ सकता है। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: यूनियन बैंक शाखा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
राहुल त्रिपाठी और जैमी ओवरटन को CSK ने प्लेइंग इलेवन से किया बादर, बताई ये बड़ी वजह
शेयर बाजार में आई गिरावट को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा- सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे जिम्मेदार
‘AAP’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का किया रुख 
इस युग में द्रविड़ सर जैसे अविश्वसनीय इंसान का साथ मिलना सौभाग्य की बात: यशस्वी जायसवाल
अमेरिकी शुल्क को लेकर बातचीत के लिए राष्ट्रीय कार्यबल का गठन करे सरकार: कांग्रेस ने की केंद्र से मांग