बहराइच: स्टार्ट करते समय पंपिंग सेट में हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत, परिजनों में कोहराम, देखें वीडियो
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के वजीरगंज निवासी एक किसान सोमवार को खेत में लगे फसल की सिंचाई के लिए पंपिंग सेट स्टार्ट किया। इसी दौरान इंजन में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से किसान घायल हो गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन किसान की मौत हो गई। जिस पर शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज निवासी मेराज (45) किसान थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की सिंचाई के लिए सोमवार सुबह वह पंपिंग सेट लेकर गए। इंजन जैसे ही स्टार्ट किया, कुछ ही मिनट में अलग आवाज के साथ इंजन में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने घायल को सीएचसी फखरपुर पहुंचाया।
दोपहर 12 बजे हालत गंभीर होने पर किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज शुरू होने के आधे घंटे में ही किसान की मौत हो गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटियां रोने लगी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 25, 2024
फसल की सिंचाई के लिए लगा पंपिंग सेट हुआ बलास्ट
CHC से जिला अस्पताल रेफर, किसान की मौत
पंपिंग सेट से खेत में सिंचाई करने गया था किसान#Bahraich #Video #Farmar #UttarPradesh pic.twitter.com/cdQC60WxaP
यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें मामला