कानपुर में ब्लैक स्पॉट पर मंथन तेज, कई हटाए जाएंगे: पनकी में कार सवार चार बीटेक छात्रों समेत पांच की मौत का मामला

कानपुर में ब्लैक स्पॉट पर मंथन तेज, कई हटाए जाएंगे: पनकी में कार सवार चार बीटेक छात्रों समेत पांच की मौत का मामला

कानपुर, अमृत विचार। शहर में लगातार अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह स्थिति तब है जब यातायात माह चल रहा है। ऐसे में ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। यातायात विभाग छोटी-छोटी इंजीनियरिंग से शहर के ब्लैक स्पॉट में सुधार करके उन्हें खत्म करने की कवायद कर रहा है। 

इसे लेकर प्रशासन को पूरी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। डीसीपी यातायात इसकी समीक्षा करेंगे। जिसके बाद कई ब्लैक स्पॉट सूची से बाहर हो जाएंगे। वर्ष 2020 में शहर में 13 ब्लैक स्पॉट थे, वहीं अब इनकी संख्या 17 है। 

पनकी थानाक्षेत्र में भौंती पुल पर हुए भीषण हादसे में कार सवार चार बीटेक छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यातायात विभाग ने आरटीओ, एनएच, पीडब्ल्यूडी, रोड सेफ्टी के अधिकारी और सेव लाइफ फाउंडेशन के सदस्यों के साथ सभी ब्लैक स्पॉट की समीक्षा की थी। 

इस मामले में डीसीपी यातायात रविन्द्र कुमार ने बताया था कि कई सुझाव दिए गए हैं। सुझावों पर अमल करके हादसों को रोका जा सकता है। बिल्हौर में एलीवेटेड बनने के बाद तीनों ब्लैक स्पॉट की समीक्षा पिछले तीन साल में हुए हादसों के आधार पर सोमवार को की जाएगी। अगर इस दौरान हादसा नहीं हुआ होगा तो इसे ब्लैक स्पॉट की सूची से हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी

ताजा समाचार

लखनऊ के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आपका स्वागत है...विश्वविद्यालय मना रहा 104 वा स्थापना दिवस
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के बागी नेता शिवसेना में शामिल
पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक
Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी चुनाव जीतने के बाद जेल में बंद पति इरफान से मिलने पहुंची, बोली- दो साल से जीवन में रात, अब दिन हो गया...
नैनीताल: पुलिस कर्मी करता है छेड़छाड़, मांग रहा मोबाइल नंबर
कप्तान रोहित शर्मा ने पर्थ पहुंचने के बाद नेट पर किया अभ्यास, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे