शाहजहांपुर: मेले में महिला के साथ गलत हरकत, विरोध किया तो मनचलों ने पति को पीटा

बचाने के दौरान पत्नी को भी पीटा, पीड़ित दंपती ने दी तहरीर

शाहजहांपुर: मेले में महिला के साथ गलत हरकत, विरोध किया तो मनचलों ने पति को पीटा

कलान, अमृत विचार। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस सख्त है, लेकिन कस्बा कलान में इसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। रामलीला मेला में शरारती तत्वों का बोलबाला बना हुआ है। शनिवार रात मेला से पति के साथ लौट रही महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर पति को पीटकर घायल कर दिया। बचाने के दौरान पत्नी को भी पीटा। तहरीर पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
  
नगर में चल रहे मेला रामलीला में शनिवार रात नगर के एक मोहल्ला की महिला अपने पति के साथ मेले से सामान इत्यादि खरीदने गई थी। जब दंपती देर रात मेला देखकर एवं सामान खरीद कर घर लौट रहे थे, तभी जलेबी की दुकान के पास किसी ने महिला से छेड़खानी कर दी। उसका कहना है कि कई बार छेड़खानी करने वाले युवकों से मना किया लेकिन वह नहीं माने, तब वह चिल्ला पड़ी। साथ में चल रहे पति ने छेड़खानी करने वालों का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके पति को धुन डाला, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित पति-पत्नी  ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए छेड़खानी करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार थाना प्रभारी से लगाई है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी, इसी आश्वासन पर दंपती लौट गए। बता दें कि पिछले वर्ष 25 नवंबर की रात को नगर के एक मोहल्ले के दंपती को शरारती तत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया था और उसके घर पर जाकर शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर भी बरसाए थे,  शनिवार की रात को हुई इस घटना ने पिछले वर्ष की याद ताजा करा दी। इस घटना के बाद से महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। शरारती तत्वों की वजह से लोग भी परिवार के साथ मेला जाने से डर रहे हैं।

ताजा समाचार

Sambhal violence: संभल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत, SDM समेत 20 घायल, 12 वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला