देहरादून: दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी

देहरादून: दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी

देहरादून: एडीजी दीपम सेठ को उत्तराखंड का 13वां डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत, सेठ ने सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर राज्य पुलिस के नए प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।

अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से राज्य में डीजीपी की पदवी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं, और पिछले कुछ महीनों से यह मामला सुलझने का इंतजार कर रहा था। दीपम सेठ के नाम का चयन डीजीपी के पैनल में किया गया था, और हाल ही में उनका नाम यूपीएससी को भेजा गया था। इससे पहले, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को पुलिस प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब दीपम सेठ के लौटने के बाद उन्होंने पुलिस की कमान संभाली है।

सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, और अब वे राज्य पुलिस के नए मुखिया के रूप में कार्यरत होंगे।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: क्वारब में दरक रही पहाड़ी के बीच बसों के संचालन पर रोक