Phulpur Assembly by-election : सीएम योगी बोले, सपा के प्रोडक्शन हाउस में बनाए जाते है अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी

Phulpur Assembly by-election : सीएम योगी बोले, सपा के प्रोडक्शन हाउस में बनाए जाते है अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी

प्रयागराज अमृत विचार: फूलपुर में  होने वाले उप चुनाव को लेकर रविवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज पहुंचे। इससे पहले भी सीएम योगी   प्रयागराज आ चुके है। सभा में उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक फैक्ट्री है। जहां अतीक अहमद और मुख़्तार जैसे माफियाओ की उपज होती है। वह एक बड़ा कारखाना है। डीएम योगी ने कहा पहले उत्तर प्रदेश में युवाओं को नौकरी नही मिलती थी। भर्ती से पहले सीट बिक जाती थी। अज ऐसा नही है। सपा में विकास के नाम पर लूट होती थी। भाजपा के शासन में सिर्फ विकास हो रहा है।    

फूलपुर के कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज में उप चुनाव के प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा में पहुंचे सीएम योगी पहले भी प्रयागराज आदित्यनाथ चुके है। इससे पहले पहले कुंभ मेला का निरीक्षण करने आये थे। रविवार को फूलपुर के कोटवा तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित सभा में पहुंचे सीएम योगी ने कहा जनता समझदार हो चुकी है।वह जा रही है कि प्रदेश में क्या हो रहा है। माफियाओं को गिन गिन कर खात्मा किया जा रहा है। विकास की लहर लगातार बह रही है। युवाओ को नौकरी मिल रही है।

बेलगाम अधिकारी और कर्मचारी सुधर चुके है। पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पहचान उप चुनाव में खत्म हो जाएगी। सपा अपराधियों को हमेशा बढ़ावा दिया है। अपराधियों को पालने का काम किया है। जबकि भाजपा ने उन अपराधियों के डर से जीने वालों को खुलकर जिंदगी जीने का अवसर दिलाया है। जनसभा में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर दयालु, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, राजमणि कोल व वाचस्पति के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम

ताजा समाचार

Telangana News: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित
कानपुर में आज दो दिग्गज नेताओं का आगमन: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा
बरेली में इन जगहों पर आज भी पानी के लिए लोग बेकरार, शासन का फरमान नहीं आया काम
Kerala bypoll: वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू
Bihar by-election: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
कानपुर में इस दिन CM Yogi रहेंगे मौजूद...बजरिया से शुरू होगा रोड शो, प्रस्तावित रूट पर तैयारियां शुरू, भाजपा के नेताओं ने रोडमैप किया तैयार