Kanpur: पावर हाउस से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग, सात किलोमीटर लंबे पार्क के लिए PWD बनाएगा डीपीआर

Kanpur: पावर हाउस से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग, सात किलोमीटर लंबे पार्क के लिए PWD बनाएगा डीपीआर

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पावर हाउस से बहुआपुर गांव तक 7 किलोमीटर लंबे फोर लेन मार्ग के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग तैयार करेगा। इस मार्ग को मंधना- सचेंडी रिंग रोड से इस गांव के पास जोड़ा जाएगा। 3 माह के अंदर रिपोर्ट शासन को भेजेगा। विधायक सुरेंद्र मैथानी की मुख्य सचिव और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बैठक के बाद प्रोजेक्ट में तेजी आई है। 

पहले पनकी पावर हाउस से विषधन तक फोर लेन सड़क बनाने की योजना बनी थी। 1650 करोड़ की लागत से तब 62 किमी लंबे फोरलेन मार्ग का निर्माण होना था, लेकिन रिंग रोड का प्रोजेक्ट मंजूर होने और निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद इस प्रोजेक्ट को रद कर दिया गया था। अब विधायक की पहल पर तय हुआ है कि इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जाए। दादानगर, पनकी, फजलगंज के उद्यमियों और इस इलाके में रहने वालों को रिंग रोड पर जाना आसान हो जाएगा। 

जब 62 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रोजेक्ट बना था तो उसी समय अधिग्रहण के लिए भूमि भी चिह्नित हो गई थी और बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, पेड़ों आदि की गणना भी लोक निर्माण विभाग ने कर ली थी। ऐसे में अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि किसानों के नाम, भूमि का गाटा संख्या विभाग के पास मौजूद है। सिर्फ वर्तमान सर्किल रेट से मुआवजे की गणना करना और सड़क निर्माण की लागत निकालना ही शेष है।

निर्माण से होगा लाभ

फोरलेन के निर्माण से पनकी, दादानगर, फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी बड़ा लाभ होगा। ट्रक आसानी से रिंग रोड पर पहुंच जाएंगे और फिर लखनऊ, आगरा, दिल्ली, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर, कन्नौज आदि क्षेत्रों को बिना जाम में फंसे ही जा सकेंगे। इससे शहर के अंदर भी ट्रैफिक लोड अनियंत्रित नहीं होगा।

इस प्रोजेक्ट की महत्ता बताने के लिए शीतकालीन सत्र में विधानसभा में मुद्दा उठाऊंगा और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इस प्रोजेक्ट की सभी बाधाओं को दूर करा लूंगा।- सुरेंद्र मैथानी, विधायक गोविंदनगर

यह भी पढ़ें- Unnao: किसान सम्मान निधि पाने के लिए करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, शासन ने किया अनिवार्य, इस दिन से ग्राम पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान...