Bareilly: 'तौकीर रजा के कार्यक्रम में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा', यति नरसिंहानंद की घोषणा
बरेली, अमृत विचार: पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणियों के खिलाफ आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में ही डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की है। मौलाना तौकीर ने इसके बाद यति नरसिंहानंद को पहले से वांछित बताते हुए पुलिस-प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
मौलाना तौकीर रजा की ओर से कुछ दिन पहले ही दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत करने का एलान किया था। दावा किया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस के लिए उन्हें सरकारी इजाजत भी मिल गई है। मौलाना तौकीर ने इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के मुसलमानों से पहुंचने की अपील की है। अब डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने मौलाना की ओर से बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में ही हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा कर दी है।
यति नरसिंहानंद की घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए बृहस्पतिवार को मौलाना तौकीर ने कहा कि यति नरसिंहानंद पहले से वांछित है। पुलिस को उसके एलान पर अलर्ट होकर कार्रवाई करनी चाहिए। मौलाना ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने वाले आजाद घूम रहे है, यह कानून का मजाक बनाने जैसा है। देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का कानून लागू किया जा रहा है। यह दोहरा रवैया ठीक नहीं है। देश में एक कानून लागू होना चाहिए ताकि कोई किसी धर्म के खिलाफ गलतबयानी न कर सके।
वही आए जो आशिक-ए-रसूल हो
मौलाना तौकीर ने कहा है कि दिल्ली में बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में वही लोग शामिल होने आएं जो आशिक-ए-रसूल हों। उधर, आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के कार्यक्रम की तैयारी के लिए बरेली से पदाधिकारियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी, शहर अध्यक्ष मकदूम बेग भी दिल्ली पहुंचकर तैयारियों में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- रूपवती की हत्या मामला: बहन की मौत का बदला...तांत्रित से मिला, फिर की पूरी प्लानिंग