संभल: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार

जिला अस्पताल में कराया मेडिकल परीक्षण, रिपोर्ट दर्ज

संभल: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह।

संभल, अमृत विचार। जमीन की पैमाइश के नाम पर किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी को मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कैला देवी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव मझौला निवासी किसान नफीस खान के खेत की चकबंदी प्रकिया में माप हुई थी। इस दौरान गांव के ही पूरन सिंह की नींव नफीस खान के खेत में आ गई थी। आरोप है कि बहजोई स्थित कार्यालय में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह ने नींव हटवाने, पूरन सिंह को न्यायालय से स्टे न दिलवाने और जमीन पर कब्जा कराने के नाम पर नफीस से 20 हजार रुपये की मांग की। इस बीच शिकायत मिलने पर पुलिस ने नफीस व पूरन सिंह के बीच समझौता करा दिया था। पूरन सिंह ने नींव हटा ली थी। 

आरोप है कि सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह किसान नफीस खान से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। नफीस ने 12 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत मुरादाबाद एंटी करप्शन कार्यालय में की थी। शुक्रवार को सहायक चकबंदी अधिकारी ने फोन कराकर 20 हजार रुपये देने के लिए नफीस को बहजोई बाईपास पर बुलाया, लेकिन सहायक चकबंदी अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके बाद किसान वापस आने लगा। किसान से रास्ते में पहुंचने पर फिर से फोन कराकर सहायक चकबंदी अधिकारी ने रुपये देने के लिए कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरी के जंगल में आने को कहा। 

वहां सहायक चकबंदी अधिकारी ने किसान नफीस से रिश्वत के 20 हजार रुपये ले लिए। तभी एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे और सहायक चकबंदी अधिकारी को पकड़ लिया। इस बीच सहायक चकबंदी अधिकारी ने 20 हजार रुपये टीम को देखकर जमीन पर फेंक दिए। एंटी करप्शन टीम ने जिला अस्पताल में सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह का मेडिकल परीक्षण कराया। मामले में कैला देवी थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- संभल: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला