पीलीभीत: नामजद अभियुक्त नहीं...संपर्क में रहने वाले दूसरे युवक ने की थी युवती की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर भेजा जेल
पीलीभीत, अमृत विचार: धारदार हथियार से वार करके युवती की हत्या करने वाले तक पुलिस की टीमें पहुंच गई। तीन दिन चली सुरागरसी के बाद सामने आया कि हत्या नामजद किए गए अभियुक्त ने नहीं, बल्कि युवती के संपर्क में रहने वाले एक अन्य युवक ने की है। खास बात थी कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पूरी प्लानिंग के तहत काम किया था। वह युवती की हत्या कर उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, वहीं मृतक के परिवार की ओर से नामजद किए गए युवक से अपनी रंजिश का बदला लेना चाहता था। सीओ बीसलपुर ने बरखेड़ा थाना पहुंचकर हत्याकांड का खुलासा किया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम अरसिया बोझ में 19 नवंबर सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर नौगवां पकड़िया की निवासी 22 वर्षीय मुन्नी पुत्री मुन्ने शाह के रुप में हुई थी। मृतका के भाई ने दौलतपुर पट्टी गांव के निवासी गासिद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस की तीन टीमें सुरागरसी को लगाई गई। जिसके बाद कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। नामजद अभियुक्त से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। इधर, मृतका के भाई ने बाद में पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें कुछ परिचितों से ज्ञात हुआ है कि 18 नवंबर को उसकी बहन मुन्नी को दौलतपुर पट्टी के रहने वाले सलमान के साथ पुलिस लाइन तिराहे पर देखा गया था।
ये भी सामने आया कि नामजद किए गए गासिद की शादी के बाद मुन्नी और सलमान के बीच नजदीकी बढ़ गई थी। पुलिस ने इसे लेकर भी छानबीन तेज कर दी। जिसके बाद नामजद किया गया आरोपी हत्याकांड में शामिल नहीं निकला। हत्या सलमान ने ही की थी। वह मृतका नन्ही से पीछा छुड़ाना चाहता था। उसे पता था कि नन्हीं की मौत के बाद आरोप गासिद पर आएगा और इसी में उसकी गासिद से चल रही रंजिश भी निकल जाएगी।
शुक्रवार को सीओ बीसलपुर डॉ.प्रतीक दहिया ने बरखेड़ा थाने पहुंचकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया। रंपुरा नत्थू रोड से इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने टीम के साथ आरोपी सलमान की गिरफ्तारी की। चालान कर कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया है।
पहले पेट में चाकू से किए कई वार, फिर गला रेता..युवती के मरने तक बैठा रहा पास
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी सलमान ने पूछताछ में बताया कि मुन्नी के संबंध पहले गांव के ही गासिद से थे। मगर, गासिद ने दूसरी जगह शादी कर ली। गासिद उसकी बाइक लेकर ही मुन्नी से मिलने पीलीभीत जाता था, इसलिए मुन्नी उसकी बाइक पहचान गई थी। एक दिन मुन्नी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने नंबर ले लिया था। फिर दोनों के बीच बातचीत होती रही और प्रेम प्रसंग हो गया। मगर, ये साफ कह दिया था कि वह मुन्नी से शादी नहीं करेगा।
मगर, मुन्नी शादी का दबाव बनाने लगी। गासिद से भी रंजिश चल रही थी। ऐसे में मुन्नी की हत्या कर गासिद को फंसाने के लिए प्लानिंग रची थी। पहले शादी का झांसा देकर मुन्नी से 16 नवंबर को एसपी कार्यालय में गासिद की शिकायत कराई गई। फिर मुन्नी को बरेली एक रिश्तेदार के घर ले गया। वहां से18 नवंबर को वापस पीलीभीत गए और पूर्व में की गई शिकायत के बारे में जानकारी कराई।
इसके बाद घटनास्थल पर मुन्नी को लेकर पहुंचा और फिर मुन्नी को जमीन पर गिराकर चाकू से पेट में कई वार किए। जब वह सिसकने लगी तो गले को चाकू से रेत दिया। जब तक मुन्नी मर नहीं गई, बैठकर इंतजार करता रहा। इसके बाद गासिद को फंसाने के लिए कुछ साक्ष्य मौके पर छोड़ दिए। चाकू को गड़्ढा करके वहीं छुपा दिया। नहर किनारे अपने खून से सने कपड़े उतारे और घर ले गए। अपने दोनों मोबाइल तोड़कर कपड़ों के साथ जला दिए। फिर परिवार को भी दूसरे दिन बता दिया। परिवार वाले रिश्तेदारी में चले गए। इधर, रुद्रपुर जाने के लिए निकला था और पुलिस ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मासूम की हत्या में पश्चिम बंगाल के आरोपी को उम्रकैद, 7 साल पहले हुई थी वारदात