संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब
संभल, अमृत विचार। जामा मस्जिद को लेकर अदालत में वाद दायर कर हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर संभल लोकसभा क्षेत्र के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि जामा मस्जिद हमारी मस्जिद है। अल्लाह का घर है, अब से नहीं, कई सौ साल से यह मस्जिद तामीर है। यह मस्जिद थी और रहेगी, हम कानूनी लड़ाई से जवाब देंगे।
जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि इबादत करने के लिए सभी मुसलमान यहां आए हैं। यह कोई नई बात नहीं है, हमेशा से यहां नमाज अदा करते हैं। पता नहीं, क्यों यहां इतनी पुलिस फोर्स लगा रखी है। उन्होंने कहा कि संभल में सभी धर्म, बिरादरी के लोग सुकून और अमन के साथ रह रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व इस माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत अदालत में यह याचिका दायर की गई है। सर्वे का आदेश देने से पहले हमारे पक्ष को भी सुना जाना चाहिए था। हमें भी अदालत में जाने का अधिकार है। हम अपनी मस्जिद के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। संभल जनपद के पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अदालत का आदेश होते ही सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद में ले आए। आखिर इतनी जल्दी कौन सी थी, आखिर कौन सी मजबूरी थी। यह मस्जिद थी मस्जिद है और कयामत तक मस्जिद रहेगी। सांसद ने कहा कि मुझे बोलने का मौका मिला तो इस मामले को संसद में भी उठाऊंगा।
यह भी पढ़ें: Video: नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात