Kanpur में सीसामऊ उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफीसर को लिखा पत्र; हर मशीन की वीडियो ग्राफी की उठाई मांग
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होनी है, गिनती के दौरान किसी भी प्रकार की कोई हेराफेरी न हो सके, इसलिए सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफीसर को एक पत्र लिखा है, जिसके माध्यम से उन्होंने हर मशीन की वीडियो ग्राफी की मांग की है।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफीसर को एक पत्र लिखा, जिसमे कहा कि हर मशीन की वीडियो ग्राफी कराई जाएं, एक रांउड पूरा होकर घोषित होने पर और रिकॉर्ड का मिलान दोनों तरफ (सपा और भाजपा) किया जाए। दोनों तरफ से संतुष्टी जाहिर होने के बाद ही दूसरी मशीन मंगवाई जाएं। वहीं, सपा के सभी मतगणना एजेंटों को रिटर्निंग ऑफीसर के द्वारा हर मशीन की गिनती की कॉफी उपलब्ध जरूर कराई जाए।
इसके अलावा नसीम सोलंकी की अपील है कि 23 नंबवर काउंटिंग के दिन इस उप चुनाव का महत्वर्पूण पड़ाव है। ऐसे में सहयोग व आशीर्वाद के लिए सुबह आठ बजे से जीत का सार्टिफिकेट मिलने तक हर समाजवादी एवं इंडिया गठबंधन के सभी साथी गल्लामंडी नौबस्ता काउंटिंग सेंटर के बाहर समाजवादी कैंप में जरूर उपस्थित हों।
कहा कि हमें लड़ना भी नहीं है और हमें हटना भी नहीं है। जुड़ेंगे तो जीतेंगे। जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि सुबह से ही इंडिया गठबंधन में शामिल पदाधिकारी व कार्यकर्ता नौबस्ता में बने सपा के कैंप में मौजूद रहेंगे। जरूरत पड़नें पर निगरानी के लिए अंदर भी जा सकतें हैं। वहीं, सपा ने निगरानी के लिए अपनी टीमों को अलर्ट कर दिया है।